बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट थाना क्षेत्र के लोमा गांव में मजदूर की चाकू गोद कर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान गांव के ही बिरजू दास के पुत्र महावीर दास(35) के रुप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने हत्या के आरोप लगाते हुए गांव के ही मंदिन कामत, मक्को कामत, पवन कामत, राजू कामत, राकेश कामत समेत चौदह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनके पति ने करीब एक वर्ष पूर्व आरोपी मक्को कामत से जमीन खरीद की थी। जिसके बाद से आरोपित उनके पति से अदावत रखते थे। मृतका की पत्नी ने आरोप लगाया कि मदिमन कामत का सोमवार को आपसी झगड़ा हो रहा था। जिसे मेरे पति ने पहल कर शांत करा दिया। कुछ देर के बाद मदीमन कामत ने मेरे पति को बुला लिया। सोमवार की देर रात करीब नौ बजे सभी आरोपियों ने मेरे पति को जबरन एक ऑटो में बैठा कर कहीं ले गए। इसके बाद रात्रि करीब साढ़े ग्यारह बजे मेरे पति को चाकू से हत्या कर शव को अपने दरवाजे के पास फेंक दिया। वहीं मृतका के पत्नी ने कहा कि उनके पति के पास साठ हजार रुपये थे, जो आरोपियों ने छीन लिए। वहीं वादिनी ने आरोपियों पर पति का मोबाईल भी लेने का आरोप लगाया है। उधर, मजदूर का कार्य कर रहे महावीर दास की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस से पूरे घटना की निष्पक्षता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई। इधर, हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक पुष्कर कुमार व सर्किल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा व एसएचओ साजिद आलम मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरु कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं पहिपुरा के कुछ ग्रामीणों ने महावीर दास की मौत दुर्घटना में होने की बात कही है। जिस पर पुलिस ने पहिपुरा गांव पहुंच कर सड़क पर लगे रक्त को भी ध्यान से देखकर स्थानीय लोगों से पूछताछ की है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। उधर, घर का एकमात्र कमाउ की मौत से पूरे परिवार पर आफत टूट पड़ी है। मृतका की पत्नी बार-बार बेहोश हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के छोटे-छोटे बच्चें है। उधर, शव का पोस्टमार्टम से आने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने त्वरीत कार्रवाई एवं घटनास्थल पर जनप्रतिनिधियों के नहीं आने से नाराज होकर सड़क जाम कर दिया है। साहरघाट पुलिस मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। समाचार प्रेषण तक सड़क जाम की चपेट में थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post