बेनीपट्टी(मधुबनी)। मलहामोर-बनकट्टा पथ के मध्य बेतौना गांव को जोड़ने वाली मुख्य पथ का एक भाग भारी वाहन के आवाजाही से धंस गया है। जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है। बावजूद सड़क निर्माण किए संबेदक उक्त भाग का मरम्मत नहीं करा रही है। जानकारी के अनुसार पंचायत फंड से गत वित्तीय वर्ष में कराए गए नाले के निर्माण पर ही सड़क का निर्माण कर दिया गया। जहां नाला का मजबूत ढक्कन नहीं दिए जाने के कारण सड़क संभवतः धंस गया है। वहीं उक्त स्थल के पास ही विद्यालय का संचालन हो रहा है। जहां कभी भी हादसा हो सकता है। गौरतलब है कि उक्त पथ से बेतौना समेत करहारा पंचायत के कई गांवों का सुगमता के साथ आवाजाही के लिए पथ उपयुक्त बताया जा रहा है। ऐसे में सड़क का मुख्य भाग के धंस जाने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि उक्त पथ का निर्माण करीब वर्ष-2011 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनकट्टा से करहारा तक के योजना के नाम पर की गई थी। ग्रामीण दुर्गेश कुमार, मो. अबरारुल हक, मो. आरिफ, मो. सादिक हुसैन, गणेश महतो समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि उक्त पथ की मरम्मत के लिए कई बार स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ठ कराया गया है। बावजूद पथ की महत्व को देखते हुए निर्माण नहीं कराया गया है। उधर ग्रामीणों ने एसडीएम से उक्त पथ की मरम्मत कराने की मांग की है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post