बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के पाली पंचायत का मंझिला टोल आधुनिकता के दौर में मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। जनप्रतिनिधियों ने मुहल्लें के लोगों को सिर्फ वोट बैंक के तौर पर ही उपयोग किया है। विडंबना है कि आज के सरपट दौड़ रही जिंदगी में मुहल्लें में प्रवेश के लिए पीसीसी सड़क तो दूर वर्षों पूर्व निर्मित सिर्फ खरंजायुक्त पगडंडी है। जो उपेक्षाओं के बोझ तले पूर्णरुप से जर्जरता की भेंट चढ़ चुका है। खरंजा कई जगहों पर क्षतिग्रस्त होकर गड्ढा के रुप में तब्दील हो चुका है। पीसीसी सड़क के निर्माण के लिए कई योजनाएं संचालित होने के बाद भी अब तक किसी भी जनप्रतिनिधियों ने मुहल्लें में सड़क का निर्माण कराने की पहल नहीं की। वहीं खरंजायुक्त सड़क के उत्तरी भाग में बाढ़ सुरक्षा के लिए महराजी बांध का निर्माण कराया गया है। बारिश के मौसम में बांध की चिकनी मिट्टी मुख्य पथ पर बह जाने के कारण पूरा जर्जर सड़क खतरनाक स्थिति में पहुंच जाता है। स्थिति इतनी बद्तर हो जाती है कि बारिश के मौसम में लोग बाईक मुहल्लें से बाहर ही लगाना बेहतर समझते है, अथवा जान पर खेलकर अपने दरबाजे तक पहुंच पाते है। मुहल्लें के उत्तरी छोर पर बह रहे अधवारा समूह की सहायक धौंस नदी पर पूल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को हर तरह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुहल्लें के लोगों को बसैठ अथवा पुपरी जाने के लिए करीब डेढ किमी त्रिपेक्षण कर जाना पड़ रहा है। जबकि नदी पर पूल के निर्माण होने से लोग मुश्किल से दस मिनट में बसैठ की आवाजाही कर सकते है। गौरतलब है कि पाली के मंझिला टोल में मुस्लिम, अतिपिछड़ा व सवर्ण में ब्राह्मण की आबादी है। टोला में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए प्राथमिक विद्यालय का संचालन कराया जा रहा है, बावजूद मुहल्लें में शिक्षा के स्तर में लगातार गिरावट आ रही है। मध्य विद्यालय की शिक्षा के लिए छात्र व छात्राओं को करीब दो किमी पांव-पैदल चलकर गोठ जाना पड़ रहा है। वहीं उच्च शिक्षा के लिए करीब चार किमी दूर बसैठ जाना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुहल्लें में प्राथमिक शिक्षा के लिए दो आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। लेकिन केन्द्र सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है। जहां सिर्फ खिचड़ी खिलाने के सिवाय कुछ नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों की माने तो जनप्रतिनिधि मुहल्लें के सड़क से पूर्व मुख्य सड़क तक संपर्क पथ का निर्माण करा दें, तो मुहल्लें की परेशानी कम हो जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post