मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड की गढ़गांव पंचायत के जदयू के पूर्व पंचायत अध्यक्ष शशि मंडल को पुलिस ने सामूहिक दुष्क'र्म के आरोप में उनके घर से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह केस गिरफ्तारी अनुसंधानकर्ता एसआई सोमी कुमारी ने बुधवार रात पुलिस बलों के सहयोग से किया। भेजा थाना क्षेत्र के गढ़गांव निवासी बैद्यनाथ मंडल के पुत्र 45 वर्षीय शशि मंडल पर अन्य लोगों के साथ मिलकर एक महिला के साथ दु'ष्कर्म करने और अ'श्लील वीडियो बनाकर महिला को धमकाने का आरोप है।
यह घटना पिछले वर्ष तीन सितंबर को गढ़गांव गांव में घटित हुई थी और मामले की प्राथमिको 20 अक्टूबर को भेजा थाना में पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई थी। दर्ज प्राथमिकी में एक ग्रामीण चिकित्सक के यहां महिला को इलाज करवाने के बहाने ले जाने और वहां नशे की सूई देकर आरोपियों द्वारा महिला के साथ सामूहिक दु'ष्कर्म करने की बात कही गई है।
Follow @BjBikash