बेनीपट्टी(मधुबनी)। सीतामढ़ी में चल रहे दो दिवसीय जानकी नवमी महोत्सव में भाग लेने के लिये मैथिल समन्वय समिति के सदस्यों का जत्था मंगलवार की सुबह बसैठ से रवाना हुआ। सीतामढ़ी के पुनौराधाम स्थित जानकी मंदिर को देश के प्रसिद्ध पर्यटन एवं धार्मिक स्थल में शामिल करने की दिशा में पहल किया जा रहा है। इस संदर्भ में अनेक योजनाओं का घोषणा भी होना है । विभिन्न क्षेत्रों से आये अनेक संस्थाओं के  सदस्य बसैठ में पुनौरा धाम यात्रा के लिए एकत्रित हुए। मैथिल समन्वय समिति के संरक्षक संदीप झा के नेतृत्व में प्रेमचंद्र झा, जयमाधव झा, कमल झा, पंकज झा, प्रमोद झा, ललित झा और धर्मेन्द्र कुमार झा सहित बहुत से सदस्य विशेष रूप से इस महोत्सव में भाग लेने के लिये मुम्बई से आये हुए है। समिति के संयोजक पंकज झा ने बताया कि मैथिल समन्वय समिति पिछले कुछ सालों से सामाजिक सरोकार के मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाती रही है। वर वधु परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान और अन्य लोकहित की योजनाएं समिति द्वारा पहले से ही चलाई जा रही है । मुम्बई और दिल्ली में सफल वर वधु परिचय सम्मेलन के बाद अब आगामी सम्मेलन मिथिला क्षेत्र में करने का प्रस्ताव है। समिति के संरक्षक ने बसैठ में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि राममंदिर के निर्माण में कानूनी पेंच है। परंतु सीता, जो महिलाओं की प्रेरणा शक्ति के रुप में पूजी जाती है। उनके जन्मस्थली पर भव्य मंदिर बनाया जा सकता है। उसी प्रकार बेनीपट्टी के सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थल, बिस्फी के भैरवा मंदिर, विद्यापति स्थल को भव्य रुप दिया जा सकता है। श्री झा ने कहा कि पुनौराधाम में सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आने वाले है। समिति की ओर से इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा। श्री झा ने कहा कि पुनौराधाम कार्यक्रम के प्रमुख आयोजक सांसद प्रभात झा द्वारा मैथिल समन्वय समिति को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिल्ली में दिया गया, जिसे समिति के संरक्षक संदीप झा द्वारा स्वीकार भी किया गया । और जानकी प्राकट्य स्थली पुनौरा धाम के जीर्णोद्धार में हर संभव सहयोग का भरोसा भी संस्था के संरक्षक द्वारा दिया गया। बता दें कि मैथिल समन्वय समिति के सभी सदस्य विशेष परिधान में पुनौराधाम के लिए प्रस्थान किए है। सभी सदस्यों ने लाल कुर्ता के साथ सफेद रंग की पायजाम पहन रखी थी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post