बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के केसुली गांव के मदरसा इस्लामिया में एक दिवसीय दिनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में उपस्थित लोगों ने इस्लाम धर्म पर चर्चा करते हुए लोगों से हमेशा सच्ची राह पर व अमन के साथ रहने की अपील की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मो. वसीम ने कहा कि इस्लाम धर्म सदियों से समाज में भाईचारा व शांति का पैगाम देता रहा है। इस्लाम को सही रुप से जानने वाले लोग कभी भी समाज में अशांति का भाईचारा तोड़ने का प्रयास तो दूर सोचेंगे भी नहीं। उन्होंनें सभी लोगों से समाज में आपसी मिल्लत व शांति से रहने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मौलाना अमीरूददीन ने भी लोगों से कहा कि दहशतगर्त की कोई धर्म नहीं है। जहां धर्म होगी, वहां दहशत का माहौल कायम नहीं हो सकता है। इसलिए, सभी लोग धार्मिक बने, समाज में शांति का वातावरण बनने लगेगा। उन्होंने कहा कि देश का विकास शिक्षा से ही किया जा सकता है। राष्ट्र के विकास के लिए सभी लोग शिक्षा ग्रहण करें, ओर पढ़कर देश को मजबूती प्रदान करें। मौके पर मौलाना मोजीबूर रहमान, मौलाना फैयाज, रेणु देवी पंचायत समिति सदस्य अकौर, मो. इसराफिल ,मो. हारिस, मो. फारूक, मो. रिजवान समेत अन्य लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।