बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर के किसान भवन में मंगलवार को विधायक सुधांशु शेखर व बीडीओ एसएस राय ने संयुक्त रुप से हरी चादर योजना की शुरुआत की। विधायक ने सभी किसानों से हरी चादर योजना के तहत मिलने वाली मूंग की बीज की सही ढंग से बुआई करने की सलाह देते हुए कहा कि मूंग व ढैंचा की बीच की बुआई करने से खेत की उर्वरा शक्ति काफी बढ़ जाती है। कई रासायनिक खादों की निर्भरता खत्म हो जाती है। विधायक शेखर ने सभी किसानों को मूंग की फसल काट कर हरे भाग को जमीन के अंदर ही गलने के लिए छोड़ देने की सलाह दी। वहीं बीडीओ ने कृषि पदाधिकारी को विभागीय दिशा-निर्देशानुसार प्रति किसान को मूंग की बीच वितरण करने का निर्देश दिया। बीएओ सह प्रभारी बीपीआरओ भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पंचायत स्तर पर मूंग वितरण के लिए रोस्टर तैयार किया गया है। रोस्टर के मुताबिक किसान सलाहकार को किसान की पहचान करा कर अनुदानित दर पर मूंग की बीज प्रदान की जा रही है। मौके पर मुखिया देवेन्द्र यादव, आत्मा अध्यक्ष शिवचन्द्र झा, किसान मुन्ना चौधरी समेत कई किसान सलाहकार मौजूद थे।