बेनीपट्टी (मधुबनी)। रामनवमी के अवसर पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाली। जुलूस बेनीपट्टी के उच्च विद्यालय से निकल कर सरिसब के पंप के आगे से होते हुए सिद्धपीठ उच्चैठ का दर्शन कर धनौजा पहुंची। शांतिपूर्ण रामनवमी जुलूस के लिए प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा की गयी थी। जुलूस के साथ-साथ पुलिस अधिकारी व सिविल प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। जुलूस के आगे बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, अनि रविन्द्र कुमार व सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह व जुलूस के पीछे सर्किल पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा व बीडीओ डा. अभय कुमार मौजूद थे। रामनवमी के जुलूस को निर्देश के अनुसार निकलवाने के लिए एसडीएम मुकेश रंजन व एसडीपीओ पुष्कर कुमार स्वयं जुलूस के साथ निकले थे। इस दौरान प्रशासन की ओर से जहां तगड़ी पुलिस बल मौजूद रही, वहीं पूरे जुलूस कार्यक्रम का वीडियोग्राफी कराई गयी। वहीं प्रशासन के निर्देश के बावजूद डीजे का प्रयोग करने पर एसएचओ ने एक पीकप पर लदे डीजे साउंड को जब्त कर लिया है। एसएचओ ने बताया कि डीजे लदे वाहन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।