बेनीपट्टी (मधुबनी)। महमदपुर पंचायत में मनरेगा योजना तहत कराए गए कार्यों में कथित तौर पर व्यापक अनियमितता की गयी है। पंचायत के ऐसे स्थलों पर योजना को पूर्ण दिखाया गया है, जहां योजना की वास्तविक स्थिति स्वयं अनियमितता की कहानी कह रही है। पंचायत के द्वारा वित्तीय वर्ष-2016/17 में कराए गए योजना में कई ऐसे योजना शामिल है। जो पूर्व के वर्षों में ही कराए गए है। लेकिन गत वर्ष भी उक्त योजना के नाम पर राशि का उठाव कर लिया गया है। पंचायत के योजना संख्या-01-16/17 के पलट राम (समाधि स्थल) से लेकर बछराजा नदी के किनारे, बेनीपट्टी सीमा तक सड़क निर्माण की योजना में भारी अनियमितता की गयी है। उक्त योजना करीब ढाई लाख की प्राक्कलित राशि से कराई गयी है। उक्त मुहललें के लोगों ने बताया कि योजना के नाम पर भारी लूटखसोट की गयी है। लोगों ने बताया कि उक्त मिट्टी कार्य करीब दस वर्ष पूर्व ही कराई गयी थी। बारिश के कारण कुछ जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गयी थी। जिसे दुरुस्त कराया गया। पूछने पर मुखिया का पुत्र ने बताया कि इस सही कराया जा रहा है। ओर मिट्टी दी जाएगी। लोगों ने बताया कि जब कागजी योजना खत्म होने लगी, तो बोर्ड लटका दिया गया। जिसे देख ग्रामीण हतप्रभ हो गए। योजना के नाम पर ढाई लाख रुपये निकासी किए गए है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरे बांध को सिर्फ उपरी सतह पर मिट्टी छिल दिया गया। वहीं दो जगह गड्ढा हुआ था। जिसकी भराई की गयी। उधर ग्रामीणों ने बताया कि बछराजा नदी के दूसरे किनारे पर भी मनरेगा योजना दिखाई गयी है। जिसके नाम पर करीब डेढ़ लाख की निकासी की गयी है। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार ने बताया कि ग्रामीण अगर लिखित शिकायत करेंगे, तो योजना की जांच कराई जाएगी। जांच में अनियमितता बरते जाने पर कार्रवाई की जाएगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post