बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के परसौना पंचायत के जरैल स्थित वार्ड न0-06 में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की नली-गली योजना की शुरुआत की गयी। प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौतम आनंद ने संयुक्त रुप से फीता काटकर योजना की विधिवत् आधारशीला रखी। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में सीएम सात निश्चय योजना के तहत कार्य कराए जाएंगे। नली-गली योजना साकार होने से लोगों को शुद्ध पेयजल के साथ जलनिकासी की समस्या भी खत्म होगी। वहीं कार्यकारी एजेंसी को बीडीओ ने सरकार की ओर से जारी गाईडलाईन के तहत ही कार्य कराने एवं पेयजल के लिए सही मार्का की पाईप इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने कहा कि ये योजना सरकार की जनकल्याणकारी योजना है। लापरवाही व अनियमितता सहन नहीं की जाएगी। वहीं बीडीओ ने बताया कि इस योजना के तहत वार्ड न0-06 के सभी घरों में जलापूर्ति हेतु पाईल लगाए जाएंगे। वहीं मुखिया अजय कुमार झा ने बताया कि उक्त योजना करीब 13 लाख 79 हजार की है। उधर योजना की विधिवत् शिलान्यास के बाद बोरिंग गाड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। मौके पर वार्ड सदस्य हेमा देवी, सुरेश साह, महेश यादव, कृष्ण कुमार, मनोज यादव, अजय यादव समेत कई लोग मौजूद थे।