बेनीपट्टी(मधुबनी)। व्यवसायिक अदावत में सिलसिलेवार ढंग से हो रहे प्रधान परिवार पर हमला के बाद पूरा प्रधान परिवार खौफजदा है। प्रधान परिवार गोलीकांड के मुख्य सूत्रधार विश्वनाथ हाथी व उसका पुत्र सुजीत कुमार की गिरफ्तारी तक दहशत में रहेगा। प्रधान परिवार के मुखिया व गोली से हाल ही में जख्मी हुए ईंट व्यवसायी मोती प्रधान ने कहा कि जब तक मुख्य आरोपी व उसका बेटा पुलिस गिरफ्त से बाहर है, तब तक उनलोगों पर आफत है। वे लोग पैसे के बल पर कुछ भी कर सकते है। मोती प्रधान ने कहा कि पुलिस अधिकारियों से जल्द ही मिल कर कांड के अन्य आरोपी के गिरफ्तारी की मांग के साथ पूरे परिवार के सुरक्षा के लिए गुहार लगाएंगे। जानकारी दें कि मोती प्रधान को गत 12 मार्च की शाम हथियारों से लैस अपराधियों ने घर के दरबाजे पर घेरकर मारने की रणनीति के तहत मकान के दोनों किनारों पर अपराधी हमला करने की फिराक में थे। उस समय मोती प्रधान गांव के ही एक व्यक्ति के घर से आए हुए थे। बारात जाने के लिए तैयार होने के क्रम में ही अपराधियों ने मोती प्रधान पर दो राउंड गोली दागी। हालांकि, अपने भतीजे रंजन प्रधान की तरह की उनका भाग्य साथ दिया। अपराधियों की ओर से दागी गयी गोली मोती प्रधान के बांह पर लगी। वहीं एक गोली मिसफायर हो गयी। इसी बीच भगदड़ में एक अपराधी शराब के नशे में धराया। जिसे पुलिस ने प्रारंभिक इलाज के बाद पूछताछ कर पूरे मामले का पर्दाफास कर दिया। धराए पटना के अपराधी पुनीत विंद ने बताया कि पूरे मामले की साजिश विश्वनाथ हाथी, सुजीत कुमार , हाजीपुर के एक अपराधी व गया के खिजरसराय का अपराधी संलिप्त था। उधर पुनीत विंद से गहन पूछताछ के लिए पुलिस ने हाल ही में रिमांड पर लिया था। सूत्रों की माने तो रिमांड पर पुनीत ने कांड से जुड़े कई अन्य बातें भी पुलिस को बताई है। बता दें कि इससे पूर्व गत 19 नवंबर की देर शाम मोती प्रधान के भतीजा रंजन प्रधान उर्फ विक्की प्रधान पर भी अपराधियों ने दो राउंड गोली दागी थी। काफी जद्दोजहद के बाद पटना के डाक्टरों ने रंजन की जान बचाई थी। उधर मोती प्रधान व रंजन प्रधान के परिवार के सदस्यों ने घटना के मुख्य सूत्रधार को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस हर एंगल पर काम कर रही है। कांड के एक भी आरोपी को बख्सा नहीं जाएगा। पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।