बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में अपराधियों का तांडव सोमवार की देर शाम महमदपुर में देखने को मिला। देर शाम दो बाईक सवार अपराधियों ने बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के ईंट व्यवसायी मोती प्रधान पर गोली चलाई। गोली मोती प्रधान के दाहिने बांह पर लगे होने के कारण जान बच गयी। उधर व्यवसायी पर गोली चला कर भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने दिलेरी से कार्य लेते हुए पकड़ कर धुनाई कर दी। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस महमदपुर पहुंच कर जख्मी मोती प्रधान को पीएचसी में भर्ती कराया। वहीं अपराधी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए मधुबनी ले गयी। घटना का कारण प्रारंभिक तौर पर पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल पटना में इलाजरत मोती प्रधान का बयान लेने में जुटी हुई है। वहीं धराए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पुलिस के हिरासत में धराए अपराधी पटना के गौरीचक का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अपराधी गौरीचक के भैरगामा के मंगल विंद का पुत्र पुनीत विंद है। जो अब तक दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है। बता दें कि सोमवार की देर शाम गांव के ही एक लड़के की शादी में मोती प्रधान बारात जाने वाला था। बारात जाने के लिए तैयार होकर दरबाजे पर बैठा हुआ था। इसी बीच दो अपराधी हथियारों से लैस होकर मोती प्रधान पर गोली चला दी। गोली प्रधान के बांह पर लगी, ओर प्रधान जान बचाने के लिए घर की ओर भागा। इतने में हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि धराए अपराधी शराब के नशे में था। जिसके कारण भागने में सफल नहीं हो पाया। उधर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधी को जमकर धोया। पुलिस ने अपराधी के कमर से दो देसी कट्टा, दो खोखा, .315 बोर का छह कारतूस, पॉकेट डायरी, एक पेचकस समेत कई सामान बरामद किए है। सूत्रों की माने तो पुलिस हिरासत में धराए अपराधी पुनीत विंद सुपारी लेकर हत्याएं जैसी वारदात को अंजाम देता है। जानकारी के अनुसार पुनीत अब तक दो दर्जन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है। खास तौर पर पटना पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि धराए अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।