बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के संघ भवन के सभागार में चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक में पूर्व के बैठक में लिए गए प्रस्ताव की संपुष्टि कर नए प्रस्ताव पारित कराए गये। बैठक में जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार एपीएचसी के रकम को रोगी कल्याण समिति के बेनीपट्टी में भेजे जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं अनुबंधिक चिकित्सक, जेनरेटर, अस्पताल की साफ-सफाई, कपड़ा धुलाई, पथ्य-आहार दावा प्रपत्र के आधार पर भुगतान करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। डाटा सेंटर में स्टेशनरी की सामाग्री, कॉर्टेज एवं अन्य सामाग्री का भुगतान करने, जिला मुख्यालय से दवा भंडार पीकप का भाड़ा भुगतान करने, एआरवाई की दवा एवं सर्पदंश की दवा की उपलब्धता नियमित करने, बेनीपट्टी मुख्यालय के सार्वजनिक स्थलों पर प्रति सप्ताह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने एवं मजदूर का भुगतार करने का निर्णय लिया गया। वहीं सदस्य सह जिला परिषद् सदस्य मिलन देवी ने बैठक में एचएससी बरहा के रखरखाव के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए सचिव एवं अध्यक्ष को अधिकृत किया। सदस्य सह जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी ने बैठक में वर्षों से पीएचसी में महिला चिकित्सक के नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए पुनः सीएस को पत्राचार किए जाने की मांग की। जिस पर अन्य सदस्यों ने भी हामी जताई। वहीं ओटी एवं लैबर रुम के रखरखाव करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए भी प्रस्ताव पारित किया गया। चिकित्सा पदाधिकारी डा. सिंह ने बताया कि मरीजों को हरसंभव स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए रोगी कल्याण समिति प्रतिबद्ध है। मरीजों के सुविधा के लिए हरसमय पीएचसी तत्परता के साथ कार्य करती है। मौके पर जिला परिषद् सदस्य शोभा भारती, मो.जिलानी, योगीनाथ मिश्रा उर्फ बब्लू, मिहीर झा, डा. शम्भू नाथ झा, लिपिक इंद्रदेव प्रसाद कंठ, स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन समेत कई सदस्य मौजूद थे।