बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के ब्रह्मपुरा हरिहरस्थान में संचालित जयभद्र झा मध्य विद्यालय में संसाधन व वर्गवार कमरों के अभाव के कारण छात्रों को बाहर में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। छात्र के अनुपात में कमरों का घोर अभाव बना हुआ है। फलस्वरुप छात्रों को बाहर बरामदे अथवा मैदान में बैठकर पढ़ाई करने की विवशता बनी हुई है। वहीं स्कूल के बालिका शौचालय में ताला लगे रहने के कारण छात्राओं को शौच के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बावजूद स्कूल प्रबंधन शौचालय की समस्या को दूर नहीं कर पा रही है। जबकि प्रशासन के द्वारा हालिया दिनों में स्वच्छता अभियान का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। गौरतलब है कि ब्रह्मपुरा के मध्य विद्यालय में कुल 553 छात्र व छात्रा नामांकित है। जिसे पढ़ाने के लिए विभाग की ओर से करीब चौदह शिक्षकों को लगाया गया है। परंतु दो शिक्षक, विभागीय निर्देश पर प्रशिक्षण के लिए गये हुए है। छात्रों ने बताया कि कमरों के अभाव के कारण बाहर में पढ़ाई करनी पड़ रही है। जहां अत्यधिक हो-हल्ला के कारण पढ़ाई प्रभावित होती है। वहीं छात्रों ने बताया कि इस वर्ष विभाग की ओर से सभी विषयों की पुस्तकें मुहैया नहीं कराई गयी है। जिसके कारण शिक्षा ग्रहण कर पाना संभव नहीं है। पुस्तकों के लिए कई बार प्रधानाध्यापक को कहा गया है, लेकिन हर बार टाल दिया जाता है। उधर स्कूल के जायजा लेने के क्रम में स्कूल में गंदगियों का भंडार चापाकल पर नजर आया। स्कूल के चापाकल पर भारी मात्रा में जुठन का पता एवं गंदगी जमा हुआ था। जहां से छात्र पेयजल लेते है। इस संबंध में पूछे जाने पर स्कूल के एचएम ने बताया कि कमरों के अभाव की जानकारी हर स्तर पर दी जा चुकी है। वहीं पुस्तकों के संबंध में एचएम ने बताया कि उन्हें सीआरसी के माध्यम से हर विषय की पुस्तक आवंटित नहीं की गयी। वर्ग आठवां के सभी पाठ्यक्रम पुस्तक उपलब्ध कराई गयी तो वितरण कर दिया गया।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post