बेनीपट्टी (मधुबनी)। इंडो-नेपाल के मधवापुर थाना के बिहारी बीओपी के जवानों ने भारत से नेपाल तस्करी के लिए ले जा रहे लाखों रुपये के रेडिमेड कपड़ा व मोटरसाईकिल स्पेयर पार्ट््स को जब्त कर कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है। अंधेरा का फायदा उठाते हुए तस्कर मौके पर सामान को छोड़कर नेपाल की ओर भाग गये। सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी के जी कंपनी मधवापुर के बिहारी बीओपी के कमांडर राकेश कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में जवान तरसेम लाल, चितरंजन कुमार, पी पवार, जी सती बाबू, राजकिशोर एवं बाला लखेन्द्र गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान रविवार की सुबह पीलर संख्या-55 के समीप से तस्कर साईकिल पर तस्करी का सामान लादकर नेपाल की ओर जा रहे थे। एसएसबी ने तस्करों पर कार्रवाई की तो अंधेरा का लाभ लेते हुए साईकिल को छोड़कर तस्कर नेपाल टप गये। बिहारी सीमा चौकी के उपनिरीक्षक राकेश गोस्वामी ने पुष्टि करते हुए बताया कि जब्त सामान करीब दो लाख सत्तर हजार की आंकि गयी है। जब्त सामान को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। वहीं दूसरी ओर एसएसबी परसा के जवानों ने पीलर संख्या-57 पर कार्रवाई करते हुए 27 बोतल नेपाली शराब के साथ दो बाईक को जब्त किया है। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि शराब जब्त के मामले में साहरघाट थाना के पिहवारा गांव के प्रवीण पंडित को हिरासत में लिया गया है। इसी छापेमारी के क्रम में एक आरोपी फरार हो गया। वहीं मधवापुर पुलिस ने बाईक पर शराब ले जाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बिहारी गांव के चांद बाबू व मंजूर आलम को जेल भेज दिया है। जानकारी दें कि इंडो-नेपाल की बॉर्डर पर जाड़े के मौसम आते ही तस्करी के मामले बढ़ जाते है।