बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के बेतौना पंचायत के दुर्गास्थान स्थित मल्लाह टोल के तालाब में डूबने से एक बच्चें की मौत हो गयी है। पुलिस ने उक्त बच्चें के शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मल्लाह टोल के रमेश महतो का पुत्र रौशन कुमार महतो (12) मंगलवार की सुबह करीब दस बजे स्नान करने के लिए गांव के तालाब में गया। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बच्चा अथाह पानी में चला गया। जिससे बच्चा तालाब में डूब गया। उधर ग्रामीणों ने डूबने की जानकारी पर बच्चें को तालाब से बाहर निकाला, तब तक बच्चें की मौत हो चुकी थी। उधर जानकारी मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर बच्चे की मौत होने से मृतक की मां लगातार रो रही है। जिसके कारण पूरे मुहल्लें में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। एसएचओ ने बताया कि इस संबंध में यूडी मामला दर्ज किया जाएगा।