बेनीपट्टी (मधुबनी)। स्नातक के फर्स्ट पार्ट के आए परिणाम फल में बेनीपट्टी के गम्हरिया गांव के गरीब छात्र मनीष कुमार ने परचम लहरा दिया है। मनीष कुमार ने स्नातक के फर्स्ट पार्ट में कुल-363 अंक लाए है। मनीष कुमार अपनी सफलता का श्रेय विद्यापति चौक पर संचालित मिथिलेश मिश्रा के कोचिंग सेंटर को देते हुए कहा कि वहां उनका सही मार्गदर्शन किया गया। जिसके कारण मेहनत कर सफलता हासिल हुई। मनीष कुमार गम्हरिया गांव के मुरलीधर झा के पुत्र है। वे दरभंगा के एमएलएसएम कॉलेज के छात्र है। उनके सफलता पर शिक्षाविद्ों पर अभिभावक ने खुशी प्रकट की है।