बेनीपट्टी (मधुबनी)। चिकित्सक के मनमाने ढंग से ओपीडी संचालित किए जाने के कारण मरीज परेशान हो रहे है। प्रखंड के शिवनगर स्थिति गयादत्त भुवनेश्वरी अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को मरीज घंटो तक चिकित्सक का इंतजार करते रहे। परंतु साढ़े ग्यारह बजे के तक चिकित्सक नहीं पहुंचे थे। जिसके कारण कुछ मरीज खासे दर्द से परेशान होते दिखे। सुन्हौली के गर्भवती अंगूरी खातुन पेट दर्द से काफी देर तक तड़पती हुई चिकित्सक का इंतजार करते रही। परंतु चिकित्सक नहीं पहुंचे थे। उधर, क्षेत्र की कुछ महिलाएं चिकित्सक के अनुपस्थिति में केन्द्र पर प्रतिनियुक्त एएनएम आशा कुमारी ने दवा ले रही थी। वहीं रात्रि-प्रहरी भी चिकित्सक का इंतजार करते रहे। उधर सूत्रों की माने तो चिकित्सक सरकारी अस्पताल में ड्यूटि के आड़ में नर्सिंग होम में समय देते है। जिसके कारण सुदूर ग्रामीण इलाकों में प्रतिनियुक्त अधिकांश चिकित्सक समय पर नहीं आते है। ऐसी स्थिति में सरकारी स्वास्थ्य सुविधा से मरीज वंचित हो रहे है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि शिवनगर में अधिकांश चिकित्सक समय पर नहीं आते है। जबकि दवा व अन्य सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। इस संबंध में प्रतिनियुक्त चिकित्सक मो. अली ने बताया कि पुपरी में सड़क जाम की स्थिति के कारण देरी हुई है।