बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी के सरिसब से गुजर रहे बछराजा नदी पर पटवन के लिए फाटक का निर्माण करीब पंद्रह वर्षों से किए जाने के बाद भी अब तक मांग अनसूनी है। जिसके कारण स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रति लोगों में निराशा का भाव उत्पन्न हो रहा है। बछराजा नदी पर फाटक के निर्माण होने से लदौत, सरिसब, नवटोली के साथ बेनीपट्टी बघार का पूर्वी भाग का खेत पटवन की समस्या से निजात पा सकता है। जानकारी दें कि बछराजा नदी में फाटक का निर्माण नहीं होने से नदी के पेट में पटवन योग्य पानी होने के बाद भी किसानों को कोई सुविधा नहीं मिल पाती है। यदा-कदा किसान निजी दमकल के सहारे पटवन करा लेते है। जिसमें आर्थिक क्षति झेलनी पड़ती है। ग्रामीणों ने बताया कि बछराजा नदी पर फाटक का निर्माण की मांग करीब पंद्रह वर्ष से लगातार किया जा रहा है। बावजूद अब तक किसी जनप्रतिनिधि ने मांग पर पहल नहीं किया। गौरतलब है कि बछराजा नदी में कटैया व दामोदरपुर में स्लुईस गेट का निर्माण वर्षों पूर्व कराया गया। एक ओर जहां कटैया फाटक का सारा गेट ध्वस्त होने के कारण नाकाम साबित हो रहा है। वहीं दूसरी ओर दामोदरपुर के फाटक की उंचाई अधिक होने के कारण पानी को रोक पाना संभव नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण नदी में पानी आने पर उक्त पानी को संचय नहीं किया जा रहा है। किसान पंडित विद्याधर झा, मुरलीधर झा, प्रदीप कुमार झा, सरोज झा, हरेराम झा, विनय झा समेत कई किसानों ने बताया कि सरिसब के बछराजा नदी पर फाटक का निर्माण हो तो अधिकांश किसानों को पटवन की समस्या से निजात मिल पाएगा। जिला पार्षद मिलन देवी ने बताया कि सरिसब के बछराजा नदी पर फाटक के निर्माण के लिए विभागीय मंत्री के साथ हर अधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है। उनका प्रयास अभी भी किसानों के हित में जारी है।