बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी पंचायत के सात निश्चय योजना की राशि फर्जी तरीके से निकासी कर लेने से अब वार्ड सदस्य खासे चिंतित है। वार्ड सदस्यों को अब चयनीत योजना पूर्ण न होने की आशंका घर कर गयी है। वार्ड सदस्यों ने बताया कि आम सभा में चयनीत योजना पूर्ण नहीं होने से अब पोषक क्षेत्र के मतदाता आगामी पंचायत चुनाव में मुसीबत खड़ी कर सकते है। वार्ड सदस्यों ने बताया कि सात निश्चय योजना की राशि पूर्व में ही वार्ड विकास समिति के खातों पर जमा कर दी जाती तो, न तो निकासी होती न ही योजना के लिए असमंजस की स्थिति बनती। वार्ड न0-03 के वार्ड सदस्य शंकरनाथ पाठक ने बताया कि सात निश्चय योजना की राशि के लिए टकटकी लगाए हुए थे। उन्होनें अपने वार्ड पोषक क्षेत्र में करीब पंद्रह योजनाएं पारित करा रखी हुई थी। जिसमें विद्यापति चौक से रामबाबू के बगीचे तक पीसीसी, संसार पोखरा से ललित ठाकुर के घर तक पीसीसी, पाठक टोला के कब्रिस्तान से पुलिया तक पीसीसी सड़क का निर्माण समेत अन्य योजनाएं पारित करा कर राशि के लिए रोक कर रखा हुआ था। बेनीपट्टी पंचायत के वार्ड न0-04 के सदस्य दाना देवी ने बताया कि फर्जी निकासी से काफी निराशा हुई। बिहार सरकार ने वार्ड के विकासात्मक कार्य के लिए राशि दी थी। परंतु राशि निकासी के बाद अब उन योजनाओं को पूरा कैसे करें? वार्ड सदस्या ने बताया कि अब प्रशासन को राशि की व्यवस्था करनी चाहिए। वहीं वार्ड न0-06 के सदस्य मालती देवी ने बताया कि राशि फर्जी तरीके से निकासी करने से वे काफी हताश है। काफी प्रयासों के बाद पहली बार वार्ड सदस्य के रुप में निर्वाचित हुई। निर्वाचित होने के बाद विकास के लिए सतत प्रयास किया। बिहार सरकार ने सात निश्चय योजना के तहत कार्य करने के लिए राशि दिया तो करीब डेढ़ दर्जन से अधिक योजनाओं की रुपरेखा तैयार कर लिया। अब सारे योजनाओं पर पानी फेर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ डा. अभय कुमार ने बताया कि सात निश्चय योजना के राशि निकासी के बाद प्रशासन अब राशि वापस कराने में जुटी हुई है।