बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पंचायत के सात निश्चय योजना में हुई फर्जी निकासी के मामले में एक ओर जहां कांड का सूत्रधार रामबाबू यादव भूमिगत हो चुके है। वहीं इस मामले में कई लोगों पर गाज गिर सकती है। बेनीपट्टी पंचायत के मुखिया विमल देवी का भी नाम इस चर्चित फर्जी निकासी के मामले में आ चुका है। बीपीआरओ ने मुखिया समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अब प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मुखिया की मुसीबत कम नहीं हो रही है। एक ओर जहां मुखिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है तो वहीं दूसरी ओर मुखिया पर पदच्यूत का खतरा भी मंडरा रहा है। सूत्रों की माने तो कांड के अनुसंधान के बाद पुलिस के द्वारा रिपोर्ट की जाने के बाद मुखिया पर पदच्यूत की कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी। अधिकारियों की माने तो पुलिस रिपोर्ट होने के बाद मुखिया पर पद का दुरुपयोग करने की बात सामने आ जाएगी। ऐसे में मुखिया के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी जाएगी। उधर पुलिस कांड के असल सूत्रधार रामबाबू यादव के खोजबीन में जगह-जगह छापेमारी कर रही है। जबकि सूत्रों की माने तो रामबाबू यादव हाल के दिनों में सीमावर्ती इलाकों में देखे गये है। जिससे संभावना जतायी जा रही है कि रामबाबू नेपाल में शरण ले चुका है। इससे पूर्व पुलिस ने रामबाबू यादव समेत अन्य आरोपियों के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। ताकि आरोपी खातों से निकासी न कर सके। एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस जल्द ही रामबाबू यादव समेत सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post