बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी के कांग्रेस विधायक भावना झा ने गुरुवार को विधानसभा क्षेत्र के बसैठ में सामुदायिक भवन का विधिवत् उद्घाटन किया। विधायक ने सामुदायिक भवन का उद्घाटन फीता काटकर कर उक्त भवन आम जनों के लिए समर्पित कर प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत है। क्षेत्र के हर गांव को विकास योजनाओं से जोड़ा जाएगा। हर गांव में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा है। सामुदायिक भवन के निर्माण से आम लोग उक्त भवन का सदुपयोग कर पाते है। श्रीमती झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से किए गये सारे वादों को समय पर हर हाल में पूरा करा लिया जाएगा। उन्होंनें कहा कि यहां के विकास के लिए वे लगातार सदन में आवाज उठाने का कार्य कर रही है। वहीं बिहार सरकार पर हमला करते हुए विधायक ने कहा कि इस सरकार में दिनों दिन भ्रष्टाचार बढ रहा है। गौरतलब है कि विधायक के सतत प्रयास से बसैठ में करीब सात लाख की प्राक्कलित राशि से सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया था। मौके पर उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी, प्रवेज आलम, विधायक प्रतिनिधि सुभाष झा नन्कू, मिहीर झा, छात्र नेता चंदन सिंह, विजय चौधरी, मिथिलेश मिश्रा, नवोनारायण झा, मो. जिलानी आजाद, लालबाबू झा, उतीम महतो, विनोद यादव, रामनाथ यादव, भगवानजी झा समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे। उद्घाटन से पूर्व स्थानीय कांग्र्रेसी नेता विजय चौधरी ने विधायक समेत अन्य अतिथियों को पाग-दोपट्टा व माला पहनाकर सम्मानित किया।