बेनीपट्टी (मधुबनी)। राजकीय नलकूप के नाला निर्माण में हुई अनियमितता की शिकायत विभागीय मंत्री के साथ विभागीय अधिकारियों से की गयी है। प्रखंड के नवकरही पंचायत में पटवन के लिए अधिष्ठापित राजकीय नलकूप के नाला का निर्माण में भारी अनियमितता की गयी है। जिसके कारण नाला कई जगहों पर ध्वस्त हो चुका है। पानी जगह-जगह से कट कर दूसरे खेतों में बहने लगता है। जिसके कारण किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खास तौर पर अब धूप के उगने पर किसानों  की चिंता गहरा गयी है। गेंहू के पटवन के लिए किसान परेशान है। नवकरही गांव के किसान नबोनाथ झा, ओमप्रकाश चौधरी, रमेश कुमार, वरुण यादव सहित कई किसानों ने बताया कि विभाग के द्वारा उक्त राजकीय नलकूप के नाला का निर्माण करीब 2015-16 में कराई गयी। लेकिन संबेदक ने निर्माण कार्य में काफी अनियमितता की। निर्माण काल में लोकल बालू, घटिया ईंट व निम्न स्तर का सिमेंट प्रयोग किया। जिसके कारण निर्माण के कुछ ही महीनों के बाद नाला क्षतिग्रस्त होने लगा। किसानों ने विभाग से यथाशीघ्र नाला का मरम्मत कराने की मांग की है। गौरतलब है कि उक्त वर्ष बेनीपट्टी के कई जगहों पर नाला का निर्माण किया गया। जिसमें भारी पैमाने पर अनियमितता बरती गयी।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post