बेनीपट्टी (मधुबनी)। विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा के दौरान सीएम के घोषित योजनाओं को पूर्ण करने के प्रशासनिक पहल प्रारंभ हो गयी है। शनिवार को एसडीएम मुकेश रंजन अधिकारियों के साथ धकजरी के पौराणिक तालाब घाट का निरीक्षण कर तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए अधिकारियों को कई निर्देश जारी कर दिए। एसडीएम ने अंचलाधिकारी को दो दिनों के अंदर पूरे तालाब के भूमि का सीमाकंन कराकर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया। वहीं मनरेगा के जेई को जल्द से जल्द तालाब के सौंदर्यीकरण योजना का डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि इस पौराणिक तालाब के असतित्व की रक्षा करने के लिए तालाब का सौंदर्यीकरण कराने की योजना है। तालाब के चारों ओर चहारदिवारी का निर्माण के साथ तालाब घाट का निर्माण कराया जाएगा। तालाब के चारों ओर रौशनी के लिए सोलर प्लेट का भी अधिष्ठापन किया जाएगा। वहीं तालाब के किनारे दो पल चैन से बैठने के लिए सिमेंट का बैंच बनाया जाएगा। भूमि उपलब्ध होने पर शौचालय का भी निर्माण कराया जाएगा। एसडीएम ने ग्रामीणों से भी तालाब के सौंदर्यीकरण के बाद रक्षा करने की अपील की। उपरांत अधिकारियों ने धकजरी में सीएम की घोषित अतरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चयनीत स्थल का जायजा लिया। उसके बाद सिद्धपीठ उच्चैठ के सौंदर्यीकरण की योजना को लेकर जमीन मापी कराने का निर्देश दिया। मौके पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार, अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह, मनेरगा पीओ आनंद प्रकाश, जेई नरेश कुमार, अंचल निरीक्षक सुनील कुमार मिश्र समेत कई राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।