बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी मुख्यालय में बाईपास सड़क के निर्माण होने के वर्षां बाद भी जाम की समस्या खत्म नहीं हुई। बाईपास सड़क के निर्माण के समय जाम की समस्या से निजात दिलाने के बड़े-बड़े दावें किए गये थे। परंतु सड़क निर्माण होकर अब ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है, लेकिन बेनीपट्टी में जाम की समस्या अब तक नासूर बनी हुई है। गत चार माह पूर्व एसडीएम व एसडीपीओ ने बेनीपट्टी से जाम की समस्या को खत्म कराने के लिए थाना परिसर में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आम दुकानदारों के साथ बैठक कर समस्या के खत्म करने के दावें किए। प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को कई टास्क देकर निजात दिलाने का निर्देश भी जारी कर दिया गया। लेकिन उक्त बैठक में लिए गये सारे फैसले कोरा कागज ही साबित हो कर रहे गए। गौरतलब है कि बेनीपट्टी में प्रशासनिक अधिकारियों के पहल नहीं किए जाने के कारण अतिक्रमण की समस्या दिनों दिन सुरसा के मूंह की तरह बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण आए-दिन बाजार में जाम की समस्या हो जाती है। सप्ताह में बुद्धवार एवं शनिवार को बेहटा हाट के लगने के कारण जाम की समस्या इतनी विकराल हो जाती है कि भारी वाहन तो दूर साईकिल भी दूसरे किनारे तक नहीं जा पाता है। स्थानीय चलंत दुकानदार अपने दुकान का सारा सामान सड़क के किनारे रखकर सड़क को अतिक्रमित कर देते है। जबकि उक्त पथ स्टेट हाईवे का दर्जा प्राप्त है। ऐसे में एक भी किनारे से भारी वाहन के प्रवेश करते ही पूरी व्यवस्था चरमरा जाती है। दीगर है कि इस जाम की समस्या से अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी रोजाना रु-ब-रु होते है। जानकारी दें कि उक्त एसडीएम के बैठक के उपरांत कुछ दिनों तक एसएचओ के स्तर से विशेष अभियान चलाया गया। इक्का-दूक्का दुकानदारों ने अपना दुकान सड़क के किनारे से हटाकर अंदरुनी भागों में लगाया, लेकिन उक्त अभियान की अवधि खत्म होते ही पुनः मुषको भवः की स्थिति बन गयी। आलम ये है कि बेनीपट्टी के लोहिया चौक, थाना चौक, इंदिरा चौक के साथ बेहटा हाट पर जाम की समस्या अब आम हो गयी है। जिससे रोजाना जूझना लोगों की नियति बन गयी है। इस संबंध में पूछे जाने पर अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों पर नोटिस की गयी है। परीक्षा ड्यूटि के खत्म होने पर पुनः कार्रवाई की जाएगी।