बेनीपट्टी (मधुबनी)। पर्यावरण को शुद्ध रखने के मकसद से उच्चैठ के कालिदास विद्यापति साईंस कॉलेज के परिसर में लगाये गये सभी वृक्ष गायब हो गये है। वृक्षारोपण वन विभाग की ओर से कराये गये थे। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग के कर्मी ने कॉलेज परिसर में करीब चार सौ वृक्ष लगाये थे। जिसमें फलदार वृक्ष भी शामिल थे। परंतु वृक्षारोपण के बाद पौधों के देखभाल के लिए न तो कोई वनकर्मी नियुक्त किया गया, न ही उक्त वृक्ष की घेराबंदी की गयी। जिसके कारण पूरे कॉलेज परिसर में एक भी वृक्ष अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाया। सभी वृक्ष आवारा पशुओं का चारा साबित हो गया। कुछ वृक्ष पानी के अभाव में सूख कर टहनी बन कर रह गया। गौरतलब है कि अनुमंडल मुख्यालय का एकमात्र अंगीभूत कॉलेज कालिदास विद्यापति साईंस कॉलेज का परिसर बड़े भू-भाग में होने के कारण वन विभाग ने हर परिसर हरा परिसर योजना के तहत गत 20 सितंबर को कॉलेज परिसर में करीब चार सौ पेड़ लगाये थे। जानकारी के अनुसार उक्त योजना मिथिला वन प्रमंडल के अधिन बेनीपट्टी वन प्रक्षेत्र के कर्मियों ने लगाये थे। वहीं सूत्रों की माने तो विभाग के द्वारा सही जगहों पर वृक्ष नहीं लगाये जाने के कारण वृक्षारोपण योजना फ्लॉप साबित हो गयी। जबकि स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर वन विभाग सभी पेंड़ की घेराबंदी की होती तो शायद कुछ पेंड़ बच जाते । इस संबंध में पूछे जाने पर कॉलेज के प्राचार्य डा. मंगलानंद मिश्र ने बताया कि ये काफी दुखद है। वृक्ष अगर लग जाते तो आने वाले समय में कॉलेज का काफी लाभ होता। बच्चों को छाया मेंं बैठने का लाभ मिल पाता। वहीं प्राचार्य ने बताया कि कॉलेज की पूर्ण घेराबंदी नहीं होने के कारण परिसर में आये दिन आवारा पशुओं का जमावड़ा होता है। चहारदिवारी की योजना आयी है। जल्द ही स्थिति में सुधार हो जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post