बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बेड की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों को इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी फर्श पर सोना पड़ रहा है। ठंड के मौसम में जहां घर में सोते समय भी ठंड का एहसास होते रहता है, ऐसी स्थिति में खुले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के फर्श पर किस तरह महिला मरीज रात गुजारते होंगे। इसका अंदाजा लगाना सहज है। महिलाओं ने बताया कि मजबूरी के कारण फर्श पर रात गुजारना पड़ रहा है। वहीं पीएचसी परिसर में अलाव की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को रात काटना भी भारी पड़ रहा है। हालांकि मौसम को देखते हुए मरीज के परिजन गर्म वस्त्र लेकर ही पीएचसी पहुंच रहे है, लेकिन अभी के मौसम में तमाम गर्म वस्त्र इस मौसम के आगे पस्त दिख रहा है। खास तौर पर पछूआ हवा के बहने से स्थिति ओर खराब हो रही है। गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इन दिनों बंध्याकरण ऑपरेशन अभियान चलाए जा रहे है। जहां सुदूर ग्रामीण इलाकों के महिला मरीज सहित मुख्यालय के आसपास के गरीब महिला भी ऑपरेशन कराने के लिए पीएचसी पहुंच रही है। ऑपरेशन कराने के बाद करीब 24 घंटों तक चिकित्सक के देखरेख में मरीजों को रहना पड़ रहा है। कई महिलाओं ने बताया कि पीएचसी में रात्रि गुजारने के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं की जा रही है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ऑपरेशन कराये गये महिला मरीजों के लिए विभागीय खर्च कर बिछावन की व्यवस्था की जाती है, लेकिन बेड उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीजों को फर्श पर रात गुजारना पड़ रहा है। वहीं प्रभारी ने बताया कि जल्द ही विभाग सभी ऑपरेशन कराये मरीजों को डोर-टू-डोर पहुंचाने की व्यवस्था करने जा रही है।