बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के मेघवन गांव के सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रशासनिक कार्रवाई शुरु हो गयी है। शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन व एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मेघवन के कबीर आश्रम परिसर में दोनों समुदाय के लोगों के साथ के बैठक कर शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने में सहयोग मांगा। एसडीएम ने सभी समुदाय के लोगो को आपसी भाईचारा के साथ हर पर्व व पूजा मनाने की बात कही। श्री रंजन ने कहा कि मेघवन में यूं तो प्रशासन मौजूद रहेगी, लेकिन ये गांव के लोगों के उपर है कि वो लोग कितना प्यार व भाईचारा के साथ एक-दूसरे का पर्व मनाते है। बैठक में पूर्व की भांति इस वर्ष भी दोनों समुदाय की ओर से 10-10 लोगों की एक कमेटी बनाने पर सहमति प्रदान कर हर हाल में शांतिपूर्वक ही पूजा समापन होने की जानकारी प्रशासनिक अधिकारी को दी। बैठक में मौसम को देखते हुए जल्द ही मूर्ति बिसर्जन करने की बात कही गयी। एसडीपीओ ने कहा कि पूजा के लिए विधिवत् रुप से लाईसेंस लेना होगा। जिस पर मूर्ति बिसर्जन की रुट चार्ट व समय के साथ आवेदन करना होगा। वहीं सूत्रों की माने तो शांतिपूर्ण पूजा के लिए प्रशासनिक स्तर पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाती है। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार, अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, पैक्स अध्यक्ष प्रवेज आलम, समाजसेवी हस्सान ब्रदर, मो. अरमान, पप्पू यादव, विरेन्द्र यादव, प्रभू यादव, नंद लाल यादव, विनोद यादव, फारुख अंसारी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।