बेनीपट्टी (मधुबनी)। घर से शौच के लिए सुबह सात बजे घर से निकले आठ वर्षिय बच्चा लापता हो गया है। परिजनों ने बच्चें की अपहरण कर लेने की आशंका जाहिर किया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, सहायक अवर निरीक्षक सुभाष मिश्रा दल-बल के साथ परिजन के घर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि देपुरा के बरियारी शेर टोल के राजेश मुखिया का पुत्र सत्यम कुमार सुबह अपने माता-पिता को सोते हुए छोड़ घर से दूर एक पुलिया के समीप शौच करने के लिए गया। काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर परिजन ने तलाश शुरु की तो बच्चा नहीं मिला। इसी बीच घटना की जानकारी पुलिस को मिली। घटना की जांच को पहुंचे एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि घर के लोगों के साथ पुलिस बच्चें की तलाश कर रही है। लिखित आवेदन अब तक थाना को नहीं दिया गया है। पुलिस जल्द ही लापता सत्यम की तलाश कर लेगी। उधर बच्चें के लापता होने से परिजन काफी शोकाकुल है। बच्चें की बीमार मां काफी रो रही है।