बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के मेघवन पंचायत के नजरा गांव में मंगलवार की शाम एआईसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच बरदाहा बनाम बसैठ के बीच खेला गया। बरदाहा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 117 रनों पर सिमट गयी। टूर्नामेंट में शुरुआती मैच से ही काफी तेज बरदाहा की टीम बसैठ के गेंदबाजों के आगे मैच के दस ओवर में ही सिमटती नजर आयी। बरदाहा टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों ने धेर्य के साथ खेलते हुए बसैठ टीम के 118 रनों का मामूली लक्ष्य दिया। बसैठ की टीम दुधिया रोशनी में पहली बार बल्लेबाजी करने उतरी, जिसे पिच पर आ रहे ओस के कारण बल्लेबाजी में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ओस के कारण बॉल बार-बार गीला हो रहा था। जिसके कारण असमान्य बाउंस के कारण बसैठ की टीम बरदाहा के गेंदबाजी के आगे पस्त हो गयी। बसैठ की टीम 17.4 बॉल खेलकर मात्र 75 रनों पर सिमट गयी। बरदाहा की टीम बसैठ को फाईनल मैच में 42 रनों से मात देकर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। विजेता बरदाहा टीम को एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कप देकर सम्मानित किया। वहीं उपविजेता बसैठ की टीम को पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्र ने कप देकर आगे से बेहतर खेलने की बात कही। इस दौरान एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट कराना अपने आप में बहुत ही बात है। खासकर, ठंड के मौसम में रात में भी काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे। जिससे साफ तौर पर कहा जा सकता है कि क्रिकेट के प्रति शहरी के तुलना में ग्रामीण इलाकों में अधिक क्रेज है। एसडीपीओ ने सभी युवाओं को खेल भावना के साथ आगे भी खेल कर देश व राज्य का नाम रौशन करने की अपील की। नजरा में हुए टूर्नामेंट के सभी टीम का मैच डे-नाईट कराया गया था। मौके पर अमन कुमार झा, प्रवेज आलम, मो. अरमान, तनबीर हसन, हस्सान ब्रदर, मो. लाडले, राशिद जावेद, तनबीर आलम सहित कई लोग मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post