बेनीपट्टी (मधुबनी)। झोंझी गांव का समुचित विकास करने के लिए ये साहसिक कार्य किया गया है। गांव का समुचित विकास कार्य होने से गांव के साथ समाज भी तरक्की की ओर अग्रसर होता है। ग्रामीणों ने जो भी विकास कार्य के सपने देखे है, उसके लिए गांव के सभी युवाओं के साथ दूसरे प्रदेश में रहकर भी गांव के विकास की चिंता करने वाले लोग बधाई के पात्र है। ये बातें गुरुवार को प्रखंड के झोंझी काली मंदिर परिसर में झोंझी विकास परिषद् के गठन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने कही। श्री महासेठ ने युवाओं को हरसंभव सहयोग करने की बात कही। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। झोंझी विकास परिषद् के अध्यक्ष आमोद कुमार मल्लिक ने कहा कि झोंझी गांव आज के दौर में भी विकास कार्य से काफी पीछे है। जनप्रतिनिधियों की लगातार उपेक्षा के बाद हर ग्रामीणों ने अपने दम पर गांव को आदर्श ग्राम बनाने की मन में संकल्प लेकर इस परिषद् का गठन किया। अध्यक्ष ने कहा कि परिषद् के द्वारा पूरे गांव को हरित गांव बनाने, नारी को पेंटिंग सहित घरेलू कार्यों में दक्ष बनाने का प्रशिक्षण, वृद्ध को सम्मान देने, स्वास्थ्य के लिए एंबुलैंस की व्यवस्था करने, शौचालय का निर्माण कराकर उपयोग कराने हेतु जागरुक करने, समाज को नशामुक्त बनाने के साथ गांव को हर विकास कार्यों से लैस करने का काम किया जाएगा। वहीं सदस्यों ने बताया कि गांव की ऐतिहासिक काली मंदिर को अगले तीन वर्षों में करीब 80 लाख की लागत से निर्माण कराया जाएगा। कार्यक्रम से पूर्व उपस्थित भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, गोपाल झा, कौशल किशोर चौधरी, चंदन ठाकुर, बीडीओ डा. अभय कुमार ,मुखिया महासंघ के जिलाध्यक्ष कृपानंद झा आजाद, रामचन्द्र यादव, राजदेव मिश्र, निर्मल झा, आचार्य देव उतम ठाकुर, नीरज झा सहित कई अन्य अतिथियों का स्वागत संस्था की ओर से पाग-दोपट्टा देकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आमोद कुमार मल्लिक ने किया। वहीं संचालन संजय झा ने किया। गौरतलब है कि उक्त झोंझी गांव के विकास के लिए झोंझी विकास परिषद् का गठन कर ग्यारह सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें अनिल झा, संजय झा, आनन्द मिश्र, राधेश्याम यादव, ललित मिश्र, विशेश्वर यादव, रंजीत झा, नरेश ठाकुर, संजय झा, नरेन्द्र कुमार दास शामिल है। वहीं दर्जनों युवाओं को कार्यकारिणी में रखा गया है।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments