बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के सभागार में गुरुवार को भूकंप सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीआरएफ के मुरारी प्रसाद चौरसिया ने स्थानीय छात्रों व अन्य लोगों को दिया। एसडीआरएफ की टीम ने भूकंप से बचाव कैसे करें इस विषय पर लोगों को विस्तृत जानकारी देकर अन्य लोगों को भी इस प्रशिक्षण से अवगत कराने की अपील की। इस दौरान स्कूल आपदा प्रबंधन बनाकर छात्रों को जानकारी देने की बात कही। चौरसिया ने बताया कि मधुबनी जिला, भूकंप जोन के अति संवेदनशील जोन में है।इस कारण लोगों को भूकंप से बचाव की जानकारी सभी लोगों को होनी आवश्यक है। शिविर को संबोधित करते हुए चौरसिया ने कहा कि भूकंप आते ही खुले में जाने का प्रयास करे, खुले में ऐसे जगहों पर रुकने से परहेज करें, जहाँ कोई विशाल पेड़ अथवा बिजली का पोल हो। ऐसे जगहों पर जान का खतरा बना रहता है।चौरसिया ने कहा कि भूकंप आने पर तुरंत किसी मजबूत चीज के नीचे आराम से बैठ जाये, भूकंप कम होने पर बाहर निकले। वही हड़बड़ी में बाहर नहीं भागने, लिफ्ट से बाहर नहीं जाने सहित कई आवश्यक जानकारी दी गयी। सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह ने शिविर के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि, किसी भी प्रकार का आपदा आने पर जल्दवाजी नहीं करना चाहिए। आराम व शांतचित्त होकर बुद्धि से काम ले। सीओ ने बताया कि आपदा से बचाव की जानकारी होने पर ही आपदा के क्षति से बचा जा सकता है। सीओ श्री सिंह ने कहा कि उक्त शिविर में प्रशिक्षण भूकंप सुरक्षा सप्ताह के तहत दी गयी है। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को कई आपदाओं से बचाव की जानकारी दी गयी। मौके पर सर्किल निरीक्षक सुनील मिश्रा, कन्हैया प्रसाद, स्कूल के एचएम अशोक कुमार, सतेंद्र शर्मा, कामेश पासवान, गौतम कुमार, मंटू यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments