बेनीपट्टी (मधुबनी)। बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में राज्य व्यापी मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अनुमंडल स्तरीय बाईक रैली निकाली गयी। जिसका नेतृत्व स्वयं एसडीएम मुकेश रंजन व एसडीपीओ पुष्कर कुमार कर रहे थे। बाईक रैली बिस्फी प्रखंड के सतलखा से हरलाखी के कलना तक निकाली गयी। इस दौरान युवकों की ओर से मानव श्रृंखला के समर्थन में नारेबाजी की गयी। सतलखा में बिस्फी बीडीओ मनोज कुमार, बेनीपट्टी में डा. अभय कुमार सहित अन्य प्रखंडों में पदाधिकारियों ने बाईक रैली में शामिल होकर मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरुक करने का काम किया। गौरतलब है कि बेनीपट्टी अनुमंडल में कुल 81 किमी में आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है। एसडीएम मुकेश रंजन ने बताया कि बाल विवाह एवं दहेज कुप्रथा के प्रति लोगों को जागरुक कर ही इस कुरीति को खत्म किया जा सकता है। जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से संकल्पित है। मानव श्रृंखला का निर्माण कर एक-दूसरे के साथ इस मुहिम को समर्थन दिया जाएगा। वहीं एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि बाल विवाह व दहेज लेने पर कानून बना हुआ है। लेकिन, इस कुरीति को जागरुक कर ही समाप्त किया जा सकता है। उन्होंनें कहा कि अब पूरा समाज इस कुरीति को खत्म करने के लिए आगे आ चुका है। इस कुरीति को समाप्त होने से समाज में अमन-चैन आएगा। बाईक रैली में बीडीओ डा. अभय कुमार, सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह, संतोष कुमार चौधरी, आनन्द कुमार झा, राकेश कुमार चौधरी, जलेश्वर साफी, पत्रकार जीवनाथ झा, कमलेश कुमार झा सहित कई शिक्षक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments