बेनीपट्टी(मधुबनी)। गणतंत्र दिवस को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। झंडोतोलन समारोह को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर एसएसबी बॉर्डर पर कड़ी गश्ती कर रही है। भारत नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने नेपाली आर्म्स पुलिस फोर्स (एपीएफ) के साथ साझा गश्ती करना शुरु कर दिया है। सीमा पर सुरक्षा को लेकर दोनों देशों के जवान आपस में समन्वय बनाकर गश्ती कर रहे हैं। राष्ट्रविरोधी तत्वों से निपटने और सुरक्षा के मद्देनजर सीमा पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। हरलाखी थाना इलाके के गंगौर एसएसबी सी कंपनी अंतर्गत फुलहर बीओपी बॉर्डर पर इंस्पेक्टर आरसी मल्होत्रा व बीओपी इंचार्ज एसआई राकेश कुमार गोस्वामी सहित दर्जनों जवानों ने नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नेपाल एपीएफ के एएसआई नारायण पहाड़ी व पांच सदस्यीय नेपाली सेना के साथ संयुक्त गश्ती किया। एसएसबी के एसआई श्री गोस्वामी ने बताया कि एसएसबी ने सीमा पर नेपाली फोर्स के साथ साझा गश्ती की गई। जिसका मुख्य उद्देश्य सीमा स्तंभों की स्थिति की जांच, सीमा पर तस्करी की रोकथाम, अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों की धड़पकड़ व संदिग्ध आवागमन के लिए प्रयोग हो रहे रास्तों की पहचान करना, दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग व समन्वय कायम रखना और सीमावर्ती इलाके के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय समय पर साझा गश्ती की जाती है।