बेनीपट्टी(मधुबननी)। ठंड के मौसम आते ही नेपाल से शराब की तस्करी के मामले में तेजी आ गयी है। देर रात तक तस्कर खुली सीमा का लाभ लेने में लगे रहते है। हरलाखी थाना ने इसी क्रम में साढ़े चार सौ नेपाली सौंफी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हरलाखी के एसएचओ संजय कुमार ने थाना परिसर में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आये मांगपट्टी गांव के उपेन्द्र सदा, गुले सदा, राजकुमार सदा व विशेश्वर सदा नेपाल से शराब की तस्करी में जुटे हुए थे। एसएचओ ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की कुछ शराब कारोबारी नेपाल से शराब लेकर बिशौल गांव के रास्ते मांगपट्टी के तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ बिशौल विश्वामित्र आश्रम के समीप जाल बिछाया गया। प्लास्टिक के बोरी में शराब लेकर आ रहे चारों शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन शराब कारोबारी के पास 120 बोतल व एक के पास से 90 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी शराब कारोबारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। वही दूसरी ओर हरलाखी पुलिस ने पूर्व के शराब बरामदगी के मामले में नामजद शराब कारोबारी सोनफी सदाय को गिरफ्तार किया है।