बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी कोर्ट से केस में सुलहनामा लगा कर ऑटो से वापस जा रहे लोग दुर्घटना में जख्मी हो गए है। बेनीपट्टी उपकारा भवन के सामने स्टेट हाइवे-52 पर ऑटो के पलटने से ऑटो में सवार लोग जख्मी हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार पतौना ओपी क्षेत्र के बरदाहा गांव के मो. मेहताब की पत्नी नुशरत प्रवीण अपने पति पर प्रताड़ना की केस की थी। जिसका सुलहनामा लगाने के लिए नुशरत प्रवीण के साथ पति मो. मेहताब, आफरीन, मो. अखलाक, खेतुन निशा, अब्दुल सत्तार व मो. मुस्तफा बेनीपट्टी आये हुए थे।कोर्ट में सुलहनामा लगाने के बाद सभी लोग एक ऑटो में सवार होकर बरदाहा जा रहे थे, इसी क्रम में उपकारा के सामने ऑटो पलट गई। जिसमें सवार सभी लोग जख्मी हो गए। उधर दुर्घटना की जानकारी होते ही सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुँच कर जख्मियों को पीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ प्राथमिक उपचार कर सभी जख्मियों को मधुबनी रेफर कर दिया गया है। एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने बताया कि टेंपू चालक फरार हो गया है, टेंपू को जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है।