बेनीपट्टी (मधुबनी)। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पियक्कड़ां के खिलाफ कार्रवाई करने गये उत्पाद पुलिस पर पियक्कड़ों ने हमला कर दिया। मामला हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन बॉर्डर पर हुई है। शराबियां ने उत्पाद पुलिस के वाहन का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि उत्पाद पुलिस की टीम ने मोर्चा संभालते हुए चार पियक्कड़ों को गिरफ्तार भी कर लिया। मधुबनी उत्पाद पुलिस के एसआई प्रमोद कुमार मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की देर शाम एसआई मनीष सक्सेना व मुन्ना कुमार के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस की टीम पिपरौन बॉर्डर पर कार्रवाई करने गई थी। जहां उत्पाद टीम ने नेपाल से शराब पीकर लौट रहे चार पियक्कड़ों को नशे की हालत में ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांचकर दबोच लिया। गिरफ्तार पियक्कड़ों की पहचान पिपरौन गांव के राजेन्द्र महतो, विशेश्वर महतो, हिसार के किरतू कामत व अरविंद कामत के रूप में की गयी हैं। इसी दौरान चारों पियक्कड़ों को छुड़ाने आए पियक्कड़ों के साथी व दबंगों ने उत्पाद पुलिस से हाथापाई करनी शुरु कर दी। हालांकि उत्पाद पुलिस किसी तरह चारों पियक्कड़ों को गाड़ी में बैठाकर वहां से निकल गई। इसके बावजूद दबंगों व पियक्कड़ों के साथियों ने मोटरसाइकिल से उत्पाद पुलिस की वाहन का पीछा करते हुए हरलाखी थाना इलाके के उमगांव प्रखंड मुख्यालय के पास ओवरटेक कर घेर लिया। इस दौरान मुख्यालय गेट के वाटर वेज के समीप उत्पाद पुलिस व पियक्कड़ सहित उनके दबंग साथियों के बीच जमकर झड़प व नोंकझोंक होने लगी। उत्पाद पुलिस के वाहन का शीशा तोड़कर क्षतिग्रस्त भी कर दिया गया। इसी बीच उत्पाद पुलिस की दूसरी टीम अन्य दिशा से दल-बल के साथ तुरंत वहां पहुंच गई और मोर्चा संभाल लिया। माहौल बिगड़ते देख पियक्कड़ों के सभी दबंग साथी वहां से भाग खड़े हुए। उत्पाद पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने दूरभाष पर बताया कि चारों पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही। वहीं कार्रवाई करने गए उत्पाद पुलिस पर हमला करने व वाहन तोड़फोड़ मामले में पियक्कड़ों के दबंग साथियों के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post