बेनीपट्टी(मधुबनी)। युगांतर ट्रस्ट पटना के तत्वाधान में शिवनगर मैदान पर पंडित ताराकान्त झा की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट मिथिला कप 2018 के दूसरे र्क्वाटर फाइनल मैच में जायका एलेवन मधुबनी ने के सी सी खड़का , सीतामढ़ी को 56 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जायका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर का लक्ष्य रखा । जिसमें जायका की ओर से सलामी बल्लेबाज ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। बल्लेबाजी के लिए उतरी के सी सी खड़का ने आतिशी शुरुआत कर पहले पावर प्ले में ही एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना डाले, लेकिन उबेन की शानदार गेंदबाजी 4 ओवर में 14 रन खर्च कर 5 विकेट लेकर खड़का को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। जायका के गेंदबाज उबेन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवनगर के पूर्व क्रिकेटर ,धावक श्री मोहन झा ने दिया और इस विकेट पर सफल रहने के गेंदबाजी पिंपल्स भी उबेन को दिए। प्रशस्ति पत्र शाहपुर पैक्स अध्यक्ष काशीनाथ झा ने दिया और उपविजेता रही खड़का के कप्तान को सांत्वना पुरस्कार शिक्षाविद् श्री श्याम लाल कर्ण ने प्रदान किया। श्री कर्ण ने आयोजक और समिति को धन्यवाद देते हुए प्रशंसा जाहिर की।