बेनीपट्टी (मधुबनी)। ठंड के मौसम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का हाल जानने के लिए देर रात प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार व सीओ पुरेन्द्र कुमार सिंह ने पीएचसी का जायजा लिया। औचक निरीक्षण के बाद बीडीओ डा. कुमार ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में पीएचसी में चिकित्सक व फार्मासिस्ट सहित स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे। बीडीओ ने पीएचसी पहुंच कर चिकित्सको की ड्यूटि पंजी की जांच कर पीएचसी में मौजूद रोगियों से बात की। बीडीओ ने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेकर गर्म वस्त्र के संबंध में जानकारी ली। सीओ श्री सिंह ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान सभी मरीजों के पास गर्म वस्त्र पाये गये। गौरतलब है कि बीते शनिवार को ठंड ने सारे रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया था। पूरे दिन जहां सर्द का मौसम रहा, वहीं शाम होते ही पछूआ हवा के बहने से ठिठूरन से लोग कांप उठे।