बेनीपट्टी (मधुबनी)। शिक्षा के बिना मनुष्य अज्ञानता के अंधेरे में रह जाता है। शिक्षा प्राप्त करने के बाद इंसान अपना भला-बूरा के साथ बेहतर भविष्य गढ़ सकता है। एक शिक्षित इंसान कई लोगों को शिक्षा का महत्व की जानकारी दे सकता है। इसलिए, हर इंसान को शिक्षा के प्रति विशेष लगाव रखनी चाहिए। ये बातें अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने बेनीपट्टी के कटैया रोड स्थित मेडोना पब्लिक स्कूल के 08वां वार्षिकोत्सव का उद्घाटन कर छात्राओं व परिजनों को संबोधित करते हुए कहा। एसडीएम श्री रंजन ने कहा कि शिक्षा ग्रहण कर ही राष्ट्र का समुचित विकास किया जा सकता है। वहीं एसडीएम ने अभिभावकों से भी छात्रों के मनपसंद विषय रखने की आजादी देने की अपील करते हुए कहा कि कई अभिभावक अपने पसंद छात्रों पर थोप देते है, जो छात्रों के साथ अभिभावकों के लिए हितकारी नहीं है। इससे पूर्व एसडीएम मुकेश रंजन, डा. केके चौधरी व डा. जगदीश झा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर वार्षिकोत्सव सत्र का उद्घाटन किया। स्कूल के निदेशक अखिल कुमार झा ने स्कूल परिवार की ओर से उपस्थिति सभी अतिथियों को मिथिला की रीति-रिवाज के अनुसार पाग-दोपट्टा देकर सम्मानित किया। मौके पर डा. केके चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल परिवार के द्वारा लगातार आठ वर्षो से छात्रों को बेहतर इंसान बनाने का नेक कार्य किया जा रहा है। जो प्रसंशनीय है। श्री चौधरी ने सभी छात्रों को मन लगाकर पढ़ने एवं देश के बेहतरी के लिए कार्य करने की अपील की। डा. जगदीश झा ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप लोगों के सामूहिक प्रयास से ही एक अबोध बालक पढ़ कर अपना नाम उंचा करता है। डा. झा ने स्कूल परिवार की भूरि-भूरि प्रसंशा की। मौके पर गंगा मिश्र, भूपनारायण झा, अशोक कुमार, अभिषेक कुमार, प्रमोद कुमार, मुरलीधर झा, अनिल झा, सतीश झा, हरेन्द्र झा सहित कई शिक्षक मौजूद थे।