बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर बाल विकास परियोजना कार्यालय में कथित व्याप्त अनियमितता के खिलाफ आंगनबाड़ी सेविका गोलबंद हो रही है। रविवार की देर शाम आंगनबाड़ी सेविका संघ की बैठक साहरघाट में सुनिता देवी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 27 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरना दिये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। बैठक के दौरान संगठन के सदस्यों ने बताया कि मधवापुर बाल विकास परियोजना कार्यालय में भारी पैमाने पर अनियमितता की जा रही है। वहीं सेविकाओं ने बताया कि गत 18 दिसंबर को सात सूत्री समस्याओं को लेकर सीडीपीओ को पत्राचार कर समस्या का निराकरण करने की बात कहीं गयी थी। परंतु तय समय तक सीडीपीओ के स्तर से एक भी समस्याओं का निदान नहीं किया गया, जो काफी दुभार्ग्यपूर्ण है। इसके खिलाफ लामबंद होना आवश्यकत बताते हुए कहा कि अनियमितता किसी भी स्तर पर सहन नहीं की जाएगी। वहीं बैठक के दौरान संघ के मजबूती करने के लिए कई निर्णय लिए गये। वहीं धरना के दौरान संगठन के सदस्यों ने जिला स्तर के संगठन के सदस्यों से भी सहयोग करने की अपील की गयी है। बैठक में संघ के सचिव कुमारी सविता भास्कर, पूनम कुमारी, रामकुमारी, पुष्पा कुमारी, सविता कुमारी, ममता कुमारी, शिवकुमारी, कामिनी, बिन्दु, मीना झा, विनीता, रंजू कमारी, सुमित्रा, नैन कुमारी, राखी कुमारी, श्वेता कुमारी, ममता कुमारी, सहित दर्जनों सेविका शामिल थी।