बेनीपट्टी(मधुबनी)। इंडो-नेपाल की सीमा पर तैनात हरिणे एसएसबी कैम्प के जवानों ने सोमवार की सुबह विशेष नाका गश्ती के दौरान तस्करी के 19 गाय और बैल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के ही इठहरवा गांव निवासी मो. गफ्फार के बताया गया है। हरिणे एसएसबी कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर दोरजे रंगडोल ने बताया कि नेपाल से भारत के क्षेत्र में अवैध रूप से तस्करी के गाय और बैल लाए जा रहे थे। जहां बॉर्डर पीलर संख्या 280 के पास एएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में विशेष नाका पार्टी ने सभी मवेशी जब्त कर तस्कर को भी धर दबोचा गया है। एसएसबी के अनुसार जब्त मवेशियों की अनुमानित कीमत 1 लाख 49 हजार रुपये बताई गई है। एसएसबी के कैंप इंचार्ज ने बताया कि जब्त मवेशी व तस्कर को पिपरौन कस्टम के हवाले कर दिया गया है। जहां आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।