बेनीपट्टी (मधुबनी)। स्टेट हाईवे-52 पथ के पाली सोईली पूल पर बैठ कर परिजन से बात कर रहे युवक को मिनी ट्रक ने रौंदते हुए पूल के नीचे पलट गया। युवक की तत्काल मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। मिनी ट्रक में सवार तीन अन्य लोग बूरी तरह जख्मी हो गये । जख्मियों को प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी देर रात भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार पाली के सोईली गांव के विपत्ति यादव का पुत्र धर्मेंद्र यादव (32) हर मंगलवार के शाम की तरह सोईली चौक पर स्थित हनुमान मंदिर पर भजन संध्या कर रहा था। इसी बीच उसके मोबाईल पर किसी परिजन का कॉल आया। मंदिर में भजन को छोड़ कर शांति से बात करने के लिए सोईली के छोटी पूल पर बैठ कर बात करने लगा। इसी बीच मधुबनी से बौंचहा के लिए जा रहे मिनी ट्रक कोहरे के कारण तिकोने मोड़ को नहीं देख सीधा पूल में टक्कर मार दी। पूल पर बैठे धर्मेंद्र यादव के सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी। मिनी ट्रक करीब दस फीट गहरी गड्ढा में जा पलटा। ट्रक में सवार कन्हैया मदारी,असलम मदारी व टेनी मदारी बूरी तरह से जख्मी हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह व एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह मौके पर दल-बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जें में लेकर मिनी ट्रक के नीचे अन्य लोगों के दबने की आशंका पर जेसीबी मंगा कर ट्रक को सीधा कर जायजा लिया। एसएचओ ने बताया कि ट्रक पर गुदड़ी लदा हुआ था। एसएचओ ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है। फरार चालक की तलाश की जा रही है।