बेनीपट्टी (मधुबनी)। रविवार की देर शाम थाना के सामने वाहन चेकिंग में बेनीपट्टी पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने एक बाईक पर दो बैग में करीब 86 बोतल नेपाली शराब की तस्करी कर ले जा रहे तस्कर को खदेड़ कर धर-दबोच लिया है। पुलिस ने चेकिंग स्थल से करीब बीस फीट की दूरी में तस्कर को खदेड़ कर दबोच लिया। इस दौरान स्थानीय लोग भी अचानक कोई वारदात को लेकर चौकन्ने हो गये। सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार व दल-बल में शामिल पुलिस बलों ने तस्कर को दबोच कर एसएचओ को सुर्पूद कर दिया। पुलिस ने तस्कर की पहचान कमतौल थाना के ततैला गांव के रोहित कुमार के रुप में की है। बताया जा रहा है कि तस्कर रोहित कुमार नेपाल से बैग में शराब रख कर तस्करी करने के फिराक में कहीं जा रहा था। इसी दौरान जिला से मिले निर्देश के आलोक में अचानक एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह ने वाहन चेकिंग का निर्देश दिया। स्वयं एसएचओ भी वाहन चेकिंग में जुट गये। इसी दौरान पुलिस को सफलता हाथ लगी। एसएचओ ने बताया कि उक्त युवक का सत्यापन कर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।