बेनीपट्टी (मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय परिसर के मुहाने पर निर्माण हो रहा अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय का भवन निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। संबेदक के द्वारा भवन निर्माण कार्य का अधूरा छोड़ देने के कारण भवन निर्माण तय समय तो दूर इस वर्ष निर्माण होना बूते से बाहर दिख रहा है। सूत्रों की माने तो बालू की परेशानी के कारण निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। वहीं जानकारों की माने तो संबेदक के लेटलतीफी के कारण निर्माण कार्य अब तक नहीं हो पाया है। जबकि संबेदक के द्वारा चार माह के अंदर ही निर्माण कार्य कर लेने का दावा किया गया था। परंतु, समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं होने के कारण अब भी सरकार की उपलब्धि के तौर पर गिना जाने वाला लोक शिकायत निवारण का कार्यालय का सपना पूरा नहीं हो पाया है। गौरतलब है कि उक्त भवन के निर्माण के लिए विभाग की ओर से करीब 34 लाख रुपये स्वीकृत किये गये थे। जानकारी के मुताबित उक्त राशि से लोक शिकायत निवारण भवन में पांच कमरें, एक हॉल, शौचालय व अधिकारी के बैठने के लिए कार्यालय कक्ष का निर्माण होना है। ज्ञात हो कि इस कानून के पास होने के बाद से अनुमंडल के डीसीएलआर कक्ष के सामने करीब एक वर्ष से अनुमंडल लोक शिकायत निवारण का कार्यालय का संचालन किया जा रहा है। कार्यालय का संचालन एवं वाद की सुनवाई में काफी परेशानी होती है। गत दिनों जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में जगह के अभाव के कारण डीएम ने डीसीएलआर के कक्ष में सुनवाई करने का निर्देश लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पंकज कुमार को दी थी। हालांकि अब तक पदाधिकारी के द्वारा उक्त कार्यालय में ही काफी सर्किंण जगह पर वाद की सुनवाई की जा रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने बताया कि निर्माण क्यूं रुका हुआ है, संबेदक से जानकारी लेनी होगी। उपरांत ही तेजी से निर्माण कराने का निर्देश दिया जाएगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post