बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को भाकपा(माले) ने सात सूत्री मांगो को लेकर धरना दिया। धरना की अध्यक्षता रामप्रसाद राम ने किया। धरना को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव धु्रवनारायण कर्ण ने कहा कि सरकार व प्रशासन गरीब विरोधी कार्य कर रही है। गरीबों व भूमिहीनों को जमीन का पर्चा नहीं दिया जा रहा है। जबकि सरकार पांच डिसमिल जमीन देने की बात करती है। लेकिन धरातल पर गरीबों के साथ छल किया जा रहा है। इंदिरा आवास योजना के द्वितीय किश्त के लिए गरीबों को दौड़ना पड़ रहा है। बावजूद भुगतान नहीं हो रहा है। भाकपा माले ने इंदिरा आवास योजना के द्वितीय किश्त का भुगतान, दलित-महादलित के घर में शौचालय का निर्माण, भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने एवं भूदान जमीन के रजिस्ट्री पर रोक लगाने, पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने, जमीन पर बसे लोगों को बासगीत पर्चा, भूदान का पर्चा दिलाने, मनरेगा योजना द्वारा महादलित व दलित के घरारी भराई जायें एवं सड़क का निर्माण कराया जायें, प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर एएनएम से डाक्टर की व्यवस्था करने, किसानों के बीच बीज का वितरण कराने, वितरण में हुई अनियमितता की जांच कराने एवं प्रखंड के पंचायतों में आम सभा कराने की मांग पर धरना दिया गया । धरना को संबोधित करते हुए अनिल कुमार सिंह ने कहा कि गरीब तक सरकार की योजना नहीं पहुंच रही है। हर योजनाओं में बिचौलिया के द्वारा लूट-खसौट कर लिया जाता है। जिसकी जांच होनी चाहिए। अनिल सिंह ने प्रशासन से सभी मांगो पर यथोचीत कार्रवाई करने की मांग की। धरना के अंत में नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल बीडीओ को ज्ञापन देकर धरना को खत्म किया। मौके पर मनोज झा, गणेश यादव, रामप्रीत पासवान, झोली पासवान, प्रेम कुमार झा, संतोष साह, कृपानंद झा, श्याम पंडित, गोपाल यादव, सोनधारी राम, सोनी देवी, बेचन राम, शिवनंदन पासवान, वशिष्ठ सदाय व मलभोगिया देवी सहित कई माले कार्यकर्ता मौजूद थे।