बेनीपट्टी (मधुबनी)। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को बेनीपट्टी के धकजरी पंचायत में स्वच्छता अभियान की जमीनी हकीकत से रु-ब-रु हुए। डीएम ने अधिकारियों के साथ कई किमी पैदल चलकर शौचालय निर्माण करा चुके लाभुकों के घरों के अंदर जाकर शौचालय निर्माण की प्रक्रिया को बखुबी समझ कर अधिकारियों को कई निर्देश दिये। इस दौरान डीएम ने सभी लोगों से खुले में शौच नहीं कर शौचालय का प्रयोग करने की अपील की। डीएम ने धकजरी पंचायत के वार्ड न0-11 के श्री राम कामत, जयराम कामत, लालू कामत सहित कई लोगों के घरों में जाकर शौचालय निर्माण को देखा। डीएम ने बताया कि धकजरी पंचायत में कुल 1200 शौचालय का निर्माण कराया जाना है। जिसमें जीविका के माध्यम से 500 एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से 700 शौचालय का निर्माण कराया जाना है। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड न0-11 में कुल डेढ़ सौ परिवार होंगे। जिसमें अधिकांश परिवार के लोगों के द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया है। उधर गांव में पैदल निरीक्षण की खबर मिलते ही भारी संख्या में लोग डीएम को देखने के लिए पहुंचे थे। वहीं शौचालय का निर्माण करा चुके लाभुक डीएम के आने पर काफी खुशी प्रकट कर रहे थे। वार्ड स्तर के निरीक्षण में डीएम को स्थानीय लोगों ने कई शिकायतें सुनाई। इस दौरान डीआरडीए के निदेशक बृजबिहारी भगत, एसडीएम मुकेश रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार, अंचलाधिकारी पुरेन्द्र कुमार सिंह, अरेड़ एसएचओ किशोर कुणाल झा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि आगामी 13 दिसबंर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बेनीपट्टी के धकजरी में विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा प्रस्तावित है। जिसको लेकर धकजरी में पदाधिकारियों की आवाजाही बढ़ गयी है। हर स्तर पर विभागीय कार्यों की समीक्षा की जा रही है।