बेनीपट्टी (मधुबनी)। शौचालय का निर्माण कराकर ही हाथ पर हाथ नहीं रखना है। इस अभियान का मुख्य उद्ेश्य है कि लोगों का परिवर्तन। जब तक लोग परिवर्तन नहीं होगें, तब तक शौचालय का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। इसके लिए हर स्तर पर जागरुकता अभियान चलाएं। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने शनिवार को धकजरी के पंचायत भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा। डीएम ने समाज कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की विभिन्न स्कीम, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग , स्वच्छता अभियान सहित कई अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा कर बताया कि बैठक में वार्ड विकास समिति के खाते में राशि भेजे जाने का निर्देश दिया गया है, ताकि वार्ड स्तर पर विकास के कार्य का संपादन कराये जा सके। वहीं श्री अशोक ने बताया कि पंचायत में विभिन्न मद के कई पेंशन लंबित पड़े हुए है। पंचायत में कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्ठि योजना, इंदिरा आवास के द्वितीय किश्त, खाद्य सुरक्षा, पारिवारिक लाभ योजना सहित कई अन्य स्कीम की समीक्षा कर अधिकारियों को सोमवार से पंचायत में कैंप का आयोजन कर मामले का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं डीएम ने बताया कि जिन लाभुकों का इंदिरा आवास योजना का द्वितीय किश्त बकाया है, जांचोपरांत राशि देने का निर्देश दिया गया है। बैठक में डीएम ने धकजरी पंचायत में हुई तीन वर्षों की मनरेगा योजना की समीक्षा करने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि गत दिन हुए धकजरी उच्च विद्यालय में समीक्षा बैठक के दौरान धकजरी मध्य विद्यालय में हुई अनियमितता के संबंध में ग्रामीणों ने शिकायत की थी। जिसके आलोक में उक्त विद्यालय प्रभारी पर सर्टिफिकेट केस करने एवं विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी। डीएम ने बताया कि आगामी सोमवार को सड़क , बिजली, भवन निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की समीक्षा की जायेगी। डीएम ने बताया कि वर्ष-2009 में बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बेनीपट्टी के इसी पंचायत में कुछ योजनाओं की घोषणा की थी। उन सभी घोषणाओं की स्थिति से वाकिफ होने के बाद निष्पादित करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने बताया कि जल्द ही धकजरी पंचायत को आदर्श पंचायत बनाया जायेगा। बैठक में डीआरडीए निदेशक बृजबिहारी भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेन्द्र मिश्र, एसडीएम मुकेश रंजन, बीडीओ डा. अभय कुमार, सीओ पुरेन्द्र सिंह, पीओ आनंद प्रकाश, बीएओ प्राणनाथ सिंह, बीएचओ डा. सुमन कुमार, प्रमोद पूर्वे सहित जीविका के अधिकारी मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post