बेनीपट्टी (मधुबनी)। बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में व्याप्त कथित अनियमितता से रू-ब-रू शनिवार को एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को होना पड़ा, जब एसडीएम सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर धकजरी पंचायत के वार्ड-11 में स्वच्छता अभियान की पड़ताल कर रहे थे। उक्त वार्ड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-93 पर खुलकर विभागीय दिशा-निर्देश की धज्जियां उड़ाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार अधिकारियों के निरीक्षण के समय केंद्र पर मात्र 17 बच्चे ही उपस्थित थे। जबकि केंद्र पर करीब 40 बच्चों की उपस्थिति होनी थी। उधर, एसडीएम ने केंद्र पर कम बच्चा होने पर केंद्र की सेविका सुनीता देवी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश बीडीओ को दिया। गौरतलब है कि दैनिक आज में विगत कुछ दिनों से आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में की जा रहे अनियमितता के संबंध में खबर प्रकाशित की है। उधर आंगनबाड़ी केन्द्र के संचालन में हो रही गड़बड़ियों के संबंध में मीडियाकर्मियों के द्वारा जानकारी देने के बाद जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बेनीपट्टी एसडीएम को सभी केन्द्रों की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। डीएम ने बताया कि अनियमितता व लापरवाही किसी भी सुरत में सहन नहीं की जायेगी।