बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी में दूसरे के कार्यां का श्रेय लेने की होड़ मची हुई है।पूर्व विधायक अपने पांच वर्षों के कार्यकाल का जनता के समक्ष ब्यौरा दें,ताकि जनता उनके कार्यों का आकलन कर सके।बेनीपट्टी में स्टेडियम, सौ बेड का अस्पताल, कलुआही में चालीस बेड का अस्पताल, स्कूल की चहारदिवारी मेरे कार्यकाल में हुआ है। इसका श्रेय पूर्व विधायक के द्वारा लिया जा रहा है, जो पूर्णरुप से गलत है। बेनीपट्टी के विधायक भावना झा ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा। श्रीमती झा ने कहा कि जिस प्रकार केन्द्र की मोदी सरकार कांग्रेस के योजनाओं का नाम बदल कर अपने नाम से योजना का श्रेय ले रही है, उसी प्रकार पूर्व विधायक मेरे कार्यकाल के योजनाओं का श्रेय ले रहे है। जो बेनीपट्टी की धरती पर सहन नहीं की जायेगी। वहीं श्रीमती झा ने मांग की अगर उनके प्रयास से बेनीपट्टी के स्कूल की चहारदिवारी एवं अन्य विकास कार्य हुए हो तो उन्हें सबूत सार्वजनिक करना चाहिए। विधायक ने पटना उच्च न्यायालय के समान काम के बदले समान वेतन देने के फैसले को सराहना करते हुए सरकार से अविलंब फैसले का अनुपालन करने की मांग की। विधायक ने इस फैसले के खिलाफ सरकार के सुप्रीम कोर्ट में जाने के फैसले की निंदा की। इससे पूर्व विधायक ने राजद नेता राजेश यादव के प्रखंड अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि राजेश यादव जुझारु नेता है।वहीं विधायक ने कलुआही के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव एवं राजद के जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव को भी बधाई दी है। मौके पर राजद के राजेश यादव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अवधेश सिंह, मिहीर झा, सुनील यादव, सुधीर सहनी, विधायक प्रतिनिधि सुभाष झा नन्कू, कृष्ण्कांत झा मालिक, बैधनाथ झा सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।